Agarbatti Business कैसे सुरु करे ?

अगरबत्ती Business start करने के लिए आपको सबसे पहले ROC (Register of Companies) में आपका business register करना होगा। ROC के द्वारा आपको आपके business के लिए जरुरी License और Permits मिल जाएंगे और इससे investor मिलने के भी higher chances होते है। 




निचे कुछ Points बताया गया है जिसे आपको follow करना पड़ेगा। 

  • आपको अपने Local Authority में Trade License के लिए apply करना होगा। 
  • एक Business Pan Card बनाना होगा। 
  • एक Current Bank Account होना भी जरुरी है। 
  • आपको अपने Business को SSI Unit में register करना पड़ेगा। 




अगर आप Large scale यानि की बरी मात्रा में अगरबत्ती Manufacturing करना चाहते है तो आपको Factory License के साथ Pollution Control Board से NOC लेना होगा।  

फिर आप खुद के काम के हिसाब से एक अच्छा Machinery select कीजियेगा और सुरु कर दीजियेगा आपका खुद का business.
Agarbatti Business कैसे सुरु करे ? Agarbatti Business कैसे सुरु करे ? Reviewed by Amit Kumar on 3/26/2017 06:46:00 pm Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.