Technical Guruji का app Download करना चाहीये या नहीं ?

तो आज Technical Guruji ने अपना official Android App Launch कर दिए है। Technical Guruji Android App




पर क्या आपको ये app download करना चाहीये या नहीं करना चाहिये। तो आइये मैं आपको बताता हु की आपको ये App download करना चाहीये या नहीं। 

क्यू करना चाहिए Download ?

  • Technical Guruji का विडियो upload होते ही आपको notification मिल जाएगा। 
  • अगर आप उनके शॉप से कुछ खरीदना चाहते है तो app में easily कर पाएंगे। 
  • जब Technical Guruji live आएँगे तब आपको twitter या यूटयूब पर जाना नहीं पड़ेगा आप direct app से ही बात कर पाएंगे। 




क्यू नहीं करना चाहिए Download ?

  • इस App में आपको shopping features के आलावा नया कुछ नहीं मिलेगा। 
  • आप जो चीज़ इसमें देखेंगे same चीज़ आप YouTube के app पर भी देख पाएंगे क्यू की यूट्यूब app के एक particular channel को इस App में implement किया गया है। 
  • ये App 8MB का है और youtube आपके mobile में already install होता है तो इस App को install करने का कोई मतलब नही निकलता। 
ये सब जानने के बाद भी आप इस app को डाउनलोड करना चाहते है तो यंहा click करके आप वो app डाउनलोड कर सकते है और अगर आपको मेरा app डाउनलोड करना चाहते है तो यंहा click कीजिये। 

दोस्तों Technical Guruji ने अपने एक video में कहा है की future में एक अपडेट आएगा जो इस app को और अच्छा बना देगा। फ़िलहाल उनका एक वेबसाइट भी आज लांच हो चूका है www.technicalguruji.in यंहा भी आप same चीज़े देख सकते है। 

Technical Guruji का app Download करना चाहीये या नहीं ? Technical Guruji का app Download करना चाहीये या नहीं ? Reviewed by Amit Kumar on 3/11/2017 04:20:00 pm Rating: 5

1 comment:

  1. dear sir,
    on thier app all videos present or not tell me sir

    ReplyDelete

Powered by Blogger.