Nag Panchami 2018, Date of Nag Panchami, Method of Nag Panchami - नाग पंचमी 2018, नाग पंचमी का तारिक और पूजा करने की बिधि
Nag Panchami 2018, Date of Nag Panchami, Method of Nag Panchami - नाग पंचमी 2018, नाग पंचमी का तारिक और पूजा करने की बिधि
नाग पंचमी का महत्व क्या है, नाग पंचमी मनाने की क्या बिधि है, नाग पंचमी की कथा, नाग पंचमी की तारिक, 2018 में नाग पंचमी कब और कोन से तारिक में मनाया जाएगा, नाग पंचमी 2018, नाग पंचमी क्यों मनाई जाती है, नाग पंचमी की कथा, नाग पंचमी का पर्व, नाग देवता का पूजन, नाग पंचमी
2018 में नाग पंचमी कब है, कोन से तारिक को नाग पंचमी मनाया जाएगा
नाग पंचमी 2018, 15 अगस्त बुधवार को मनाया जाएगा.
नाग पंचमी का मंत्र
सर्वे नागा: प्रीयन्तां मे ये केचित् पृथ्वीतले।
ये च हेलिमरीचिस्था ये न्तरे दिवि संस्थिता:।।
ये नदीषु महानागा ये सरस्वतिगामिन:।
ये च वापीतडागेषु तेषु सर्वेषु वै नम:।।
जिसका अर्थ है - संपूर्ण आकाश, पृथ्वी, स्वर्ग, सरोवर-तालाबों, नल-कूप, सूर्य किरणें आदि जहां-जहां भी नाग देवता विराजमान है। वे सभी हमारे दुखों को दूर करके हमें सुख-शांतिपूर्वक जीवन दें। उन सभी को हमारी ओर से बारम्बार प्रणाम हो।
नाग पंचमी 2018: हिन्दू धर्म में बहुत सारे जिओ को पूजा जाता है और नाग भी उन्ही में से एक है जिससे हिन्दू धर्म वाले नाग पंचमी नाम के त्य्ह्वार के दिन पूजते है. नाग पंचमी हिन्दू धर्म वालो के लिए पवित्र पर्व में से एक है जिसे वो लोग काफी धूम धाम से मनाते है. पंचांगानुसार सावन माह के शुक्ल पछ की पंचमी तिथि को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन नाग देवता को दूध से स्नान करा कर पूजा किया जाता है.
नाग पंचमी का पर्व
नाग पंचमी हर साल जुलाई और अगस्त के महीने में ही परती है जो की हरियाली तीज के 2 दिन बाद आता है. नाग पंचमी के दिन महिलाए नाग देवता का पूजन करती है और अपने भाइयो तथा सगे संबधियो के रछा के लिए नाग देवता से विनती करती है.
कहा जाता है की जो कोई भी नाग देवता का पूजा करेगा उसको उसके जीवन में बहुत लाभ मिलेगा और वैसे भी सर्प को भगवान शिव का आभुसन माना जाता है जिस कारन सावन में नाग पंचमी का महत्व और अधिक बढ़ जाता है.
नाग पंचमी 2018
वर्स 2018 में सावन माह की नाग पंचमी 15 अगस्त 2018, बुधवार को मनाई जाएगी
नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त
सावन माह की नाग पंचमी पूजा का मुहूर्त - 05:54 से 08:30 तक रहेगी.
मुहूर्त की अवधि : 02 घंटा 36 मिनट
Nag Panchami 2018, Date of Nag Panchami, Method of Nag Panchami - नाग पंचमी 2018, नाग पंचमी का तारिक और पूजा करने की बिधि
Reviewed by Amit Kumar
on
6/26/2018 11:26:00 pm
Rating:

No comments: