Ball Pen Making Business सिर्फ 19400 रूपए में

अभी के time में हर कोई business करना चाहता है चाहे वो छोटा business हो या बड़ा. तो आज मैं आपको पेन बना कर बेचने वाला business के बारे में बताऊंगा साथ में आपको कितना फाएदा होगा और machine और पेन बनाने का सामान कन्हा से मिलेगा वो सब बताऊंगा. 
Source: Google Search




इस business को सुरु करना काफी आसान है और इसके लिए किसी बड़े जगह की भी जरुरत नहीं परती. तो चलिए पहले जानते है की इसके लिए क्या क्या machine की जरुरत परेगी और उसका दाम कितना होगा.

Machine Sets
1
Adopter Machine
Rs.2800
2
Name Printing Machine
Rs.3500
3.
Ink Filing Machine
Rs.4500
4.
Tip Fitting Machine
Rs.2800
5.
Centrifuge Machine
Rs.3500
6.
Die Heater- Regulator for Name Print
Rs.2300
Total
Rs.19400

चलिए अब इसके अंदर लगने वाले सामान की बात करते है.





Raw Materials
Product
Quantity
Special Quality
Medium Quality
Ink
Per KG
Rs.360
Rs.300
Tips
Per 1000 Piece
Rs.230
Rs.160
D/F Barrel
Per KG
Rs.169
Rs.135
Caps
Per 1000 Piece
Rs.175
Rs.150
Adopter
Per 1000 Piece
Rs.28
Rs.28

इन सभी सामान से पेन बनाना काफी असान है और इससे जादा तो नहीं लेकिन आप खाली समय का उपयोग करते हुए अच्छा पैसा कमा सकते है. इससे आपको उतना जादा फाएदा नहीं होगा लेकिन अगर आप जादा से जादा माल बेच पाए तो आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है और किसी भी business का rule है की जितना जादा बिकेगा उतना जादा पैसा मिलेगा. तो चलिए अब मैं आपको बताता हु की आपको एक Medium Quality पेन बनाने में और Special Quality का पेन बनाने में कितना खर्च होगा और कितना फाएदा होगा. 

Medium Quality

Medium Quality का पेन बनाने में आपका ०.96 रूपए खर्च होगा तो उसमे आप ०.30 या ०.40 का फाएदा रख कर 1 रूपए 26 पैसा या 1 रूपए 36 पैसा में whole सेल वाले को दे सकते है या फिर खुद पैक कर के 2 रूपए हर एक पेन बेच के कमा सकते है.





Special Quality

Special Quality का पेन बनाने में आपका 1.20 रूपए खर्च होगा तो उसमे आप ०.40 या ०.50 का फाएदा रख कर 1 रूपए 60 पैसा या 1 रूपए 70 पैसा में whole सेल वाले को दे सकते है या फिर खुद पैक कर के 3 रूपए हर एक पेन बेच के कमा सकते है.

चलिए अब बात करते है की आप इसको कन्हा से खरीद सकते है. तो निचे मैं कुछ लिंक और फ़ोन नंबर दे रहा हु आप वंहा कांटेक्ट कर सकते है और बाकी का पूछताछ भी कर सकते है.
1
Ph. No. 9824483579
2
Ph. No. 9594957442
3
4

मुझे पता है आप में से कुछ लोग इस business को फालतू समझते होंगे लेकिन जिनके पास business सुरु करने के लिए पैसे कम है या कोई students हो जो खाली time में कुछ करना चाहता हो तो उसके लिए ये business बहुत अच्छा है और अब आपका काम बनता है की इस post को जरुरत मंद लोगो तक पहुचाये ताकि वो अपने जीवन में कुछ नया आरम्भ कर पैसा कमा पाए.

Ball Pen Making Business सिर्फ 19400 रूपए में Ball Pen Making Business सिर्फ 19400 रूपए में Reviewed by Amit Kumar on 8/29/2017 06:27:00 pm Rating: 5

8 comments:

Powered by Blogger.