Affiliate Program का पैसा कब और कन्हा आएगा?






आप सभी के मन में ये जरुर रहता होगा की आप जो Affiliate Program सुरु करोगे उसका पैसा कब और कन्हा आएगा आप उसको कैसे निकल पाओगे, क्या वो पैसा cash में मिलेगा या फिर उस पैसे से कोई सामान खरीद सकते है और अगर कुछ महीनो तक पैसा अपने लिमिट तक नहीं पंहुचा तो क्या होगा? तो दोस्तों आराम से बैठ जाइए क्योकि इस post में आपको इन सारे सवालों के ज़वाब मिल जाएँगे.
इंडिया में Affiliate Program के नाम पर ये दोनों कंपनिया का बहुत नाम है और ये दोनों services भी अच्छा प्रदान करते है. तो चलिए आ जाते है अपने सवाल जवाब पर और अगर कोई सवाल छुट जाए तो comment में पुच लिजियेगा.





पैसा कन्हा आएगा?

आपने अपना अकाउंट बनाते time जो बैंक अकाउंट नंबर दिया था उसी बैंक account में आपका पैसा अ जाएगा.

पैसा हमें खुद जा कर लेना होगा या अपने आप आ जाएगा?

आपका पैसा खुद आपके अकाउंट में आ जाएगा उसके लिए आपको कुछ करने का जरुरत नहीं है.

कब आएगा पैसा?

जब आपका Affiliate अकाउंट में 1000 रूपए हो जाएंगे उसके बाद company से आपका पैसा रिलीज़ कर दिया जाएगा.

क्या हमें हमारा पूरा पैसा मिलेगा?

जी बिलकुल भी नहीं. आपको अपने पैसे में से कुछ टैक्स अदा करना होगा. 





अगर मेरा 1000 रूपए होने में बहुत time लगता है तो क्या हमारा पहले का पैसा expire हो जाएगा?

जी बिलकुल नहीं. आपका 1 रूपए भी expire नहीं होगा. जब तब आपका 1000 रूपए नहीं हो जाते वो सारा पैसा आपके Affiliate अकाउंट में ही रहेगा.
Affiliate Program का पैसा कब और कन्हा आएगा? Affiliate Program का पैसा कब और कन्हा आएगा?   Reviewed by Amit Kumar on 9/06/2017 06:53:00 pm Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.